हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में सिगरेट पीने पर डॉक्टर पर हजारों का जुर्माना, एक कर्मी सस्पेंड
-इमरजेंसी विभाग में जूनियर रेजीडेंट पी रहा था सिगरेट, नशे में कक्ष सेवक
श्रीनगर, श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. सीएस रावत ने इमरजेंसी में सिगरेट पीने पर जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर मोहम्मद ताहिर रजा पर दो हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। बाकायदा, प्रिंसिपल ने डॉक्टर से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। जबकि शराब के नशे में होने के साथ ही ड्यूटी से गायब रहने पर बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर के इमरजेंसी विभाग में तैनात कक्ष सेवक गोपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला बुधवार का है, जब डाक्टर के इमरजेंसी में सिगरेट पीने को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए प्राचार्य ने एक जांच कमेटी गठित करने की बात भी कही है। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. रावत उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्हें इमरजेंसी में सिगरेट का धुआं ही धुआं दिखा। जांच पर पता चला कि इमरजेंसी कक्ष में जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर डॉ. मोहम्मद ताहिर रजा सिगरेट पी रहे हैं। प्राचार्य को बताया गया कि सर्जरी विभाग के जूनियर रिजीडेंट की इमरजेंसी में ड्यूटी भी नहीं थी। सिगरेट के धुएं से इमरजेंसी में एडमिट मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था