देहरादून, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हाेंने खुद इसकी पुष्टि की है. लेकिन साथ में ये भी अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे स्व्यं आइसोलेट हो जाएं. उन्होंने अपील की है कि ये भी अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग सावधानी बरतें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें. फिलहाल उन्होंने कहा है कि वे स्वस्थ हैं. इधर, खास बात ये है कि दो दिन बाद विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष सत्र के दौरान मौजूद रहेंगे या नहीं. सस्पेंस बना हुआ है. इसके अलावा कल से मंत्रियों व विधायकों का भी कोरोना टेस्ट होना है. कोरोना की रिपार्ट के बाद ही वे सत्र के दौरान विधानसभा में पहुंच पाएंगे. मंत्रियों का कोरोना टेस्ट कल से यमुना कॉलोनी मंत्री आवास व विधायकों का रेस्ट कैंप रेसकोर्स में होगा. इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई हैं.
नेता प्रतिपक्ष को किया एयरलिफ्ट
दूसरी ओर सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एयरलिफ्ट से गुरुग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल के लिए दोपहर में रवाना हुई. शनिवार को वह हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी से दून पहुंची. जहां मैक्स में उन्हें आईसीयू बेड नहीं मिल पाया. बताया जा रहा है कि उन्होंने कई घंटे इंतजार किया. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस दौरान लीडर अपोजिशन ने ये भी कहा कि जब उन्हें मैक्स जैसे अस्पतालों में बेड नहीं मिल पाया तो आम लोगों के साथ क्या हो रहा होगा. इसके बाद उन्हें बल्लूपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसके बाद वे दोपहर के लिए हेलीकॉप्टर से गुरूग्राम के लिए रवाना हुई.