-लेपर्ड दिखने से मचा हड़कंप, वन कर्मी को किया घायल
देहरादून, मंगलवार को ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. ये हादसा जंगल के राजा लेपर्ड से से होने की उम्मीद थी. दरअसल, ऋषिकेश के श्यामपुर का मामला है. जब सुबह सुबह एक लेपर्ड एक प्राइवेट स्कूल में घुस गया. िकिसी को इसकी जानकारी िमिली अौर िविभाग की की टीम को इसकी जानकारी दी गई. इसी दौरान देहरादून से लेकर तमाम इलाकों से वन िविभाग की टीम मौके पर पहुुंची. देहरादून से फॉरेस्ट कर्मी रवी जोशी के नेतृत्व में हेडक्वार्टर की रेस्क्यू टीम ऋषिकेश पहुंची और शुरु हो रेस्क्यू ऑपरेशन. डा. अमित ध्यानी, डॉ राकेश नौटियाल के अलावा कई वन विभाग के कर्मचारियों रेस्क्यू पर जुटे. इस दौरान विपन बहुगुणा पर लेपर्ड झपट गया और वे घायल हो गए. हालांकि उन्हें उनके साथियों ने लेपर्ड के हमले से बचा लिया और उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इधर, डा अमित ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया और हरिद्वार स्थित चिड़यापुर पहुंचाया गया.