उत्तराखंड की राजधानी के थानों रोड पर दो वाहनों में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर। दोनों वाहनों के उडे परखच्चे, दोनों कार में सवार लोग बताए जा रहे घायल।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस। घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जिन गाड़ियों में टक्कर हुई, वे हरियाणा और दून की गाड़ियों बतायी गयी हैं। एक्सीडेंट के कारणों का अभी तक नही चल सका पता,पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है।