देहरादून, उत्तराखंड महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रहे महिलाओं पर ज़ुल्म व घटनाओं को लेकर पीएम और यूपी के सीएम को पोस्ट कार्ड भेजे। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि महिलाओं के साथ लगातार देशभर और यूपी में घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए पीएम व यूपी के सीएम को जगाने के लिए पोस्ट कार्ड भेजे जा रहे हैं। कमलेश रमन ने बताया कि सोमवार 20 अक्टूबर 2020 को महिला कांग्रेस देहरादून द्वारा घंटाघर पोस्ट ऑफिस से मोदी एवं योगी को नींद से जगाने के लिए पोस्ट कार्ड भेजे गए. कमलेश रमन ने कहा कि प्रतिदिन अखबारों मे महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या के मामले सामने आते हैं। जबकि पीएम मोदी एवं योगी की चुप्पी साफ बताती है कि महिला सुरक्षा, महिला सम्मान भाजपा की प्राथमिकता नही है. इस मौके पर मीना रावत, अनुराधा तिवाड़ी, सविता सोनकर पार्षद, बबिता, पुष्पा पंवार, डॉ प्रतिमा सिंह,अनिता सिह, मुकेश सोनकर अकील अहमद विमला देवी, राम प्यारी, नुरजंहा आदि उपस्थित रहे.