देहरादून, केदारनाथ यात्रा शुरू होने को कुछ दिन बचे हुए हैं। लेकिन आजकल यहां पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है। लेकिन इन रास्तों से बर्फबारी होने के कारण बर्फ हटाना किसी चुनौती से कम नहीं हो रहा है। इसके बाद भी वुडस्टोन कम्पनी के कर्मचारी जी जान से यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के काम पर जुटे हुए हैं। कई बार दुबारा होने वाली बर्फबारी मुसीबत बनी हुई है। लेकिन कर्मचारी हर बाधा को पार करने की कोशिश कर रहे हैं। वुड स्टोन के कर्मचारी केदारनाथ तक पहुंच चुके हैं। केदारनाथ में पांच से छह फीट तक बर्फबारी है, जबकि यात्रा पैदल मार्ग में पड़ने वाले ग्लेशियर में बारह से तेरह फीट तक बर्फ मौजूद है। कई बार मौसम बिगड़ने से बाधा हो रही है।