देहरादून, पूर्व CDS जनरल विपिन रावत के भाई कर्नल रि.विजय रावत bjp की सदस्यता ग्रहण की है। दिल्ली में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जिस पर अब मुहर लग गई है। कर्नल विजय रावत का कहना है कि वो आभारी हैं कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का मौका मिला साथ ही प उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी जरूर लड़ेंगे। वहीं अब सभी इस सोच में है कि कर्नल रि.विजय रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। कहां से लड़ेंगे, फिलहाल अभी स्पस्ट नही हो पा रहा है, लेकिन bjp उन्है फिलहाल रेस्ट के लिए भी बोल सकती है। सरकार बनने पर किसी बड़े पद पर उनको जिम्मेदारी दी जा सकती है। दरअसल, cds विपिन रावत के तुलना में उनकी ख्याति काम आंकी जाती है।