देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर नंदा की चौकी के निकट रॉकेट लॉन्चर मिला भीहै। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस पहुंची। खास बात ये है कि जहां पर ये रॉकेट लॉन्चर मिला है। वहां पर आईएमए जैसा देश कनप्रतिस्थित संस्थान भी मौजूद है। इससे पहले भी दून के तमाम इलाकों में ऐसे ही राकेट लॉन्चर मिलते देखे गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच पर जुट गई है। लेकिन इलाके में दहसत का माहौल है। बताया जा रहा है कि ये रॉकेट लॉन्चर कूड़ा बिनने वाले लेकर आए थे। पुलिस ने एक्सपर्ट टीम के साथ इसको डिफ्यूज कर दिया है।