देहरादून, आजकल दून सिटी में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। हर इलाके में अतिक्रमण की टीमें अतिक्रमण हटाने का अभियान पर जुटी हुई हैं। लेकिन दून की शान पलटन बाजार भी इसकी चपेट में आया है। जब बुधवार को पलटन बाजार से अतिक्रमण हटा तो सब चौंक गए, दीवाली से पहले ये कैसे हो गया। फिलहाल व्यापारियों ने भरोसा दिया है कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हता देंगे, ऐसे में अब पलटन बाजार में शासन से अतिक्रमण निर्धारित वक्त के लिए टाल दिया है, लेकिन जब बाजार से अतिक्रमण नहीं हटेगा तो फिर से टीमें वहां पहुंच जाएंगी और अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर देंगी।