देहरादून, ये क्या, अचानक पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की cm पुष्कर सिंह धामी स मुलाकात। सियाशी हलकों में इसको लेकर कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। दरअसल, प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष न बनाये नाने को लेकर काफी नाराज चल रहे हैं। इससे पहले भी वे नेता प्रतिपक्ष राह चुके है। लेकिन bjp छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य के नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने को लेकर अब वह खफा बताए जा रहे हैं, प्रीतम सिंह लगातार बयानबाजियां भी कर रहे हैं।