देहरादून, उत्तराखंड के नेशनल फुटबाल कोच क्लास वन रेफरी, कई इंटरनेशनल व नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित देहरादून फुटबाल अकेडमी(डीएफए) के संस्थापक अध्यक्ष व हेड कोच को यूपीटी यानि उत्तराखंड पावर टेक्नोलॉजी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. उनकी काबिलियत को देखते हुए यूपीटी ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है. वीरेंद्र सिंह रावत के पास उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव, उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक /टेक्निकल डायरेक्टर, खेलों मास्टर गेम्स फाउंडेशन इंडिया उत्तराखंड के महासचिव सहित कई पदों की जिम्मेदारी भी है.
वे राज्य आंदोलनकारी के साथ ही सैकड़ों फुटबाल खिलाडिय़ों को भी उत्तरांखड से नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचा चुके हैं. इससे पहले वीरेंद्र सिंह रावत जीएचपीएस स्पोर्ट्स जो खेल की हर प्रकार की ड्रेस बनाती है, के भी तीन साल से ब्रैंड एम्बेसडर हैं. फुटबालर व कोच वीरेंद्र सिंह रावत ने ब्रांड एंबेसडर बनने पर यूपीटी के प्रमुख राजेश बिष्ट का आभार जताया है.