– अब चंद घंटों में कोई भी अपना खराब होने वाला सामान दिल्ली तक भेज सकता है
– अब तक उत्तराखंड के किसी एयरपोर्ट से कार्गो यानी हवाई माल सेवा की नहीं हुई थी शुरुवात
बुधवार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई माल सेवा की शुरुवात हुई
पहले दिन डेढ़ टन माल भेजा गया दिल्ली
![]()
बताया गया है कि इस शुरुवात से tourism, इंडस्ट्री, मेडिसिन और किसानों और उनके उत्पादों को फायदा मिलेगा
खासकर सब्जियां, मिल्क, आचार, मेल, कुरियर जैसे आइटम्स को पहुंचने में काफी कम वक्त लगेगा, खराब भी नहीं होगा
जबकि अब तक ऐसी सामग्रियां वाया वाहनों के जरिए दूसरे शहरों के लिए भेजी जाती थी