देहरादून, उत्तराखंड राज्य के सीमांत क्षेत्र यानी भारत-चीन बार्डर पर बन रही सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूरों को वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद मिलेगी. यह व्यवस्था बीआरओ की ओर से किया जाएगा. बताया जा रहा है भारी बर्फबारी के कारण बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने यह फैसला लिया है। दरअसल, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर मिलम – लास्पा में बड़ी संख्या में श्रमिक भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. मुनस्यारी से करीब 54 किमी दूर लास्पा में करीब 6 फीट से अधिक बर्फबारी हुई.
माना जा रहा है कि चुनाव के दिन तक यानि 14 फरवरी तक बर्फबारी से ढके मार्ग खुल पाने के अासार कम नजर आ रहे है. जिसको देखते हुए ऐसे इलाके में काम कर रहे श्रमिकों को वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद दी जा सकती है. बताया जा रहा है इसके लिए करीब 100 से अधिक श्रमिक चिन्हित किए गए हैं. इनको वोट डालने के लिए सीधे हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाएगी. बीआरओ, मुनस्यारी के उप कमान अधिकारी, सिल्वा के मुताबिक ऐसे श्रमिकों को हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.