संस्कृति बचाने के लिए भैरव सेना ने निकाली भिक्षा पदयात्रा

गढ़वाल और कुमाऊं में भी निकाली जाएगी पदयात्रा
देहरादून, भैंरव सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से आज महानगर संगठन मंत्री महेश बजरंगी के नेतृत्व में भैंरव सेना कार्यालय माता मंदिर रोड़ से सरस्वती विहार, अजबपुर, कुंज विहार जैसे क्षेत्रों में जन जागरण कर सनातन धर्म, देवभूमि पहाड़ की आध्यात्मिक के साथ ऐतहासिक विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए भिक्षा पदयात्रा शुरू की गई. शुभारंभ माता मंदिर रोड़ से मुख्य अतिथि भैंरव सेना संरक्षक स्वामी दर्शन भारती के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री को भगवा ध्वज पकड़ा कर की गई. जहां पर स्वरूपानंद सरस्वती व स्वामी नित्यानंद सरस्वती के मंत्रोचार द्वारा धर्म रक्षा हेतु भिक्षा मांगनी आरंभ की गई. क्षेत्रवासियों ने भैंरव सेना के माध्यम से चलाए जा रहे संस्कृति रक्षा अभियान की सराहना कर संगठन द्वारा तय की गई भिक्षा संतों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से शास्त्र, संस्कृति और सनातनी परंपराओं को विलुप्त होने से बचाने के लिए किये जा रहे माता बगलामुखी महायज्ञ के लिए अर्पित की. चीफ गेस्ट व भैरव सेना संरक्षक स्वामी दर्शन भारती ने कहा की संगठन उत्तराखंड हितेषी है. भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया कि यह अभियान उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से प्रारंभ कर दिया गया है. नवरात्रों के पश्चात गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षा पदयात्रा की जाएगी. जबकि दिसंबर माह में कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में जन जागरण भिक्षा पदयात्रा की जाएगी. कार्यक्रम में नेतृत्वकर्ता महेश बजरंगी सहित, मुन्ना बजरंगी, सौरभ पार्छा, हर्षित गुप्ता कांता कुमार, विपिन कुमार, मोहित बर्त्वाल, शशांक, निशांत, पंडित उपेन्द्र पंत, राहुल सूद इत्यादि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *