-एनिमल वेलफेयर संस्था ने पहली बार दून में पेश किए हैं गोबर के सुगंधित दिए, धूप, अगरबत्ती और गिफ्ट्स
देहरादून, आपने अक्सर दीवाली में मिट्टी के दीए प्रयोग किए होंगे, लेकिन इस बार दीवाली में आपको गोबर के दीयों के अलावा गिफ्ट्स भी देखने और खरीदने को मिलेंगे, यह कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि सच्चाई हैं। दून एनिमल वेलफेयर संस्था द्वारा इस दिवाली में गाय की गोबर से सजावट के सामान किए गए है, जिसे आप अपने घर में इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही अपने रिस्तेदारो , दोस्तों एवं स्टाफ़ को इस दिवाली ये अमुल्य गिफ़्ट भेंट कर सकते है।
धूप, अगरबत्ती, गणेशजी की मूर्ति
संस्था के प्रमुख आशु अरोरा के अनुसार गाय के गोबर से निर्मित दिवाली गिफ़्ट पेक एवं हज़ारों सजावट के उत्पाद जिस से आप अपने घर को सुंदरता के साथ साथ सुद्ध एवं पवित्र भी कर सकेंगे ।
:::ये सामग्री की गई है तयार::;
दिया ,
शुभ लाभ ,
धूप ,
अगरबती ,
लक्ष्मी जी के सिक्के,
लक्ष्मी माँ की मूर्ति,
गणेश जी की मूर्ति ,
लक्ष्मी जी के चरण पादुका ,
लटकन एवं ढेरों सजावट के सामान
बताया गया है कि स्टाफ़ एवं रिस्तेदारो को गिफ़्ट करने के लिए सबसे अच्छा उपहार। जिसके लिए 7906126965 नंबर पर भी कॉल किया जा सकता है।