Dehradun.एक तरफ कोरोना की साया, वहीं दूसरी तरफ जंगली जानवरों का हमला। शनिवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। देहरादून के रायपुर ब्लॉक के सिल्ला गांव में एक भालू ने तीन लोगों को घायल कर दिया। घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल तीनों खतरे से बाहर हैं।
ग्राम प्रधान विजयराम नौटियाल व कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल के अनुसार एक ओर विश्वभर में कोरोना की दहशत से सहमे जनसमुदाय देश-विदेश से वापस लौटकर अपने परिजनों के साथ समय साझा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर ग्रामीण परिवेश में जंगली जानवर भी अपने शिकार के इंतजार में हैं।बताया कि शनिवार की घटना है जब सुबह लगभग 9:30 रायपुर ब्लॉक के ग्राम सभा सिल्ला में स्थानीय लोग रोजमर्रा की तरह ग्रामीण अपने घरेलू जानवरों के लिए चारा लेने के लिए पास ही जंगल में जा रहे थे। अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया, बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई। जिसमें कमला देवी धर्मपत्नी मस्तराम नौटियाल, मनसाराम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, सुंवारी देवी धर्मपत्नी मनसाराम घायल हो गए।ग्राम प्रधान सिल्ला विजयराम नौटियाल, उप-प्रधान शैलेन्द्र, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल तथा सहयोगी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर वन विभाग से पतरौल सुरेश नेगी व फॉरेस्टर होशियार सिंह पुंडीर के साथ मुलायम सिंह भी मौजूद थे।उन्होंने बताया कि तीनों को घायलावस्था में इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। गाँव में दहशत का माहौल न बने इस हेतु आवश्यक प्रयास किए जायेंगे, साथ ही उन्होंने घायलों की आर्थिक सहायता करने की अपील भी की।इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा के शिक्षकों कमलेश्वर भट्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, नंदाबल्लभ पंत, आर के चौहान, के के राणा, मेघा पँवार, सुमन हटवाल, प्रियंका आदि ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए यथासंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।