देहरादून, ये आप जिस रोबोट को देख है हैं,ये बड़े कामनका है। आग लगने पर जहां फायर फाइटर जान पर खेलकर नहीं पहुंच पाएंगे, वहां इसकी दस्तक होगी। दरअसल, एक कंपनी ने देहरादून स्थित फायर स्टेशन में इस फायर फाइटर रोबोट का प्रदर्शन किया। कंपनी के अधिकारियों का कहना था, अब तक इसका काम गुजरात, मुंबई जैसे शहरों में शुरू हो चुका है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए है। अब उत्तराखंड में इसकी कब शुरुवात होगी। फिलहाल इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। लेकिन बताया जा है कि ये रोबोट बम ब्लास्ट, जहरीली गैसों के रिसाव होने जैसे खतरनाक स्थिति में हेल्पफुल होगा। इससे फायर फाइटर कर्मियों को भी मदद मिल पाएगी। लेकिन इसके प्रयोग में पहाड़ी इलाके मुश्किल में होंगे। इसके लिए पानी ले जाने जाने के लिए दूसरी गाड़ी की जरूरत होगी।