देहरादून में बाजार बंदी पर व्यापारियों में मतभेद बढ़े, गुटों में बंटे

–  आज सुबह से दून में बाजार बंदी का हल्का असर

– कुछ बंदी के पक्ष में, कुछ विरोध में

-दून उद्योग व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखने का किया है ऐलान

-प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति व दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल बंद में शामिल नहीं

देहरादून, शनिवार को व्यापारियों के बाजार बंदी पर व्यापारियों में मतभेद खुलकर सबके सामने हैं। कुछ व्यापारी संगठनों ने कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए जोर-शोर से शहर के पूरे बाजार बंदी का ऐलान किया है. जबकि दूसरे व्यापारिक संगठन बाजार बंदी से मनाही कर रहे हैं. फिलहाल, सुबह दून में गत दिनों की तुलना में बाजार बंद दिखे।  देखना बाकी है कि दूसरा गुट बाजार बंद न करने की बात कर रहा है।

सेनेटाइजेशन में मिलेगी निगम को मदद
शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. व्यापारी भी कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर फिक्रमंद हैं. इसको देखते हुए व्यापारियों ने अगले तीन शनिवार बाजार बंद रखने का आह्वान किया. दून उद्योग व्यापार मंडल इसके लिए लगातार प्रयासरत है. मंडल ने पुलिस व प्रशासन के साथ सीएम और मेयर तक से भेंट की है. व्यापारी संगठन का कहना है कि शनिवार व रविवार को बाजार बंद होने से सेनेटाइजेशन हो पाएगा और कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक हो पाएगी. शनिवार को बाजार बंद किए जाने को लेकर दून उद्योग व्यापार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि जिस प्रकार से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उसको देखते हुए शनिवार को सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. इस दौरान नगर निगम से होने वाले सेनेटाइजेशन में सहयोग करेंगे. दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल ने कहा कि दून उद्योग व्यापार मंडल से जुड़ी सभी इकाईयां दो दिन के सेनेटाइजेशन के लिए नगर निगम का साथ देंगे.

शनिवार व रविवार को बंदी से बढ़ेगा प्रेशर
दूसरी ओर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति की ओर से भी दोपहर में वर्चुवल बैठक हुई. जिसमें दून महानगर में कथित व्यापारी संगठन द्वारा शनिवार व रविवार को लगातार बंद किए जाने की मांग को लेकर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कोरोनाकाल में कारोबार चौपट हो पर निराशा जताई. सहमति बनी कि लगातार शनिवार व रविवार बाजार बंद होने से शुक्रवार व सोमवार के दिन बाजार पर प्रेशर बढ़ जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत आएगी. ऐसे में शनिवार को बाजार बंद रखे जाने का कोई औचित्य नहीं है. बाजार बंद करना कोई विकल्प नहीं है. सेनेटाइजेशन, मास्क, हैंडवॉश का सख्ताई से अनुपालन किया जाए. बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले की भांति शनिवार को शहर में बाजार खुले रहेंगे और रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान तमाम व्यापारी संगठनों ने भाग लिया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एनपी दीवान, प्रदेश महामंत्री विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे.

एक और संगठन भी पक्ष में नहीं
बाजार बंदी को लेकर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल भी पक्ष में नहीं है. व्यापारी संगठन से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि बाजार बंद करना कोरोना से निपटने का कोई हल नहीं है.


 

पंकज मैसोन, अध्यक्ष, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के मुताबिक प्रशासन की ओर से लॉकडाउन को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. ऐसे में शनिवार को सभी दुकानें खुली रहेंगी. बाजार बंदी की झूठी अफवाहों पर व्यापारियों को ध्यान न देने की अपील की गई है. विवेक अग्रवाल, महानगर महामंत्री, प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति  के मुुताबिक शनिवार व रविवार बाजार बंद किए जाने से शुक्रवार व सोमवार को बाजारों पर प्रेशर बढऩा स्वाभाविक है. सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव दिखेगा. ऐसे में शनिवार को बाजार बंद रखे जाने का कोई औचित्य नहीं है. शनिवार को बाजार बंदी कोरोना से निपटने का कोई विकल्प नहीं. दूसरी ओर दून उद्योग  व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील मैसून का कहना है कि बंदी का आह्वान किसी राजनीति से प्रेरित नहीं है।corona संक्रमण के खतरे से बचने के लिए व्यापारियों से अपील की गई है। कोई जोर जबरदस्ती नहीं है।

 

साप्ताहिक बंदी में खुल सकेंगे सैलून

शहर के बाजारों में रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी में आवश्यक सेवाओं के साथ हेयर सैलून को भी अनुमति दे दी गई है. डीएम की ओर से आदेश जारी किए गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *