देहरादून, राजधानी देहरादून के Clement Town इलाके में वन विभाग की टीम ने करीब 5 फीट से लंबा कोबरा बरामद किया।इस इलाके में प्लॉट स्वामी ने वन विभाग की टीम को सूचना दी थी। इसके बाद विभाग की टीम ने साँप को रेस्क्यू किया। देखने मे इसका आकार खासा बड़ा है इससे विभाग के अधिकारी भी चिंतित दिखे। हालांकि, रेस्क्यू टीम जिसका नेतृत्व फॉरेस्ट head क्वार्टर की टीम के रवि जोशी ने किया। कोबरा को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।