देहरादून,बड़ी खबर आ रही है कि उत्तराखंड में 1 नवंबर से 10वीं व 12 की कक्षाएं शुरु हो पाएंगी. इस पर कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी. दरअसल कोरोनाकाल में स्कूलों के खुलने को लेकर अब तक असमंजस बना हुआ था. सरकार ने पैरेंट्स से अपनी राय मांगी. शिक्षा विभाग ने स्कूलों, पैरेंट्स से इस पर मंथन किया और शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद बुधवार को राज्य कैबिनेट पर इस पर मुहर लगा दी.