बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, ग्रुप-सी के 300 पदों के लिए लिखित परीक्षा 15 मार्च से 17 मार्च तक
देहरादून, तमाम विभागों और नगर निकायों में ग्रुप सी के 300 रिक्त पद के लिए लिखित परीक्षा आगामी 15 मार्च से 17 मार्च तक होगी. पूरी परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके लिए प्रदेश में 30 और दून में 11 सेंटर्स बनाए गए हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए 19949 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग की ओर से शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार तमाम विभागों में आशुलिपिक के 158 पद के लिए 8,226 आवेदन आए हैैं. नगर निकायों में लेखा लिपिक के 142 पद के लिए 11,723 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा कार्यक्रम के तहत लेखा लिपिक के लिए तीन पेपर होंगे. प्रवेशपत्र आठ मार्च को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे.
पहली बार टैबलेट का इस्तेमाल
राज्य में ऑनलाइन परीक्षा के लिए पर्याप्त कंप्यूटर केंद्र नहीं हैैं. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में. इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ता है. अभ्यर्थियों की इस परेशानी को देखते हुए इस बार आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा दिलाने के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करने जा रहा है. इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी और पौड़ी का चयन किया गया है. जिसके लिए 465 टैबलेट की व्यवस्था की गई है