– दून अस्पताल में सोमवार से आईपीडी शुरू होगी
देहरादून : कोरोना कम होने के बाद दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सामान्य मरीजों के लिए सभी सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं। सोमवार से यहां आइपीडी भी शुरू कर दी जाएगी। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि समस्त विभागाध्यक्षों से बैठक के बाद 28 जून से अस्पताल में सामान्य मरीज भर्ती करने का फैसला लिया गया है। दरअसल, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का ही उपचार किया जा रहा था, लेकिन अब कोरोना का प्रसार काफी कम हो गया है। ऐसे में पुन: सामान्य मरीजों के लिए व्यवस्था बनाई जा रही हैं। ओपीडी शुरू करने के बाद अब अस्पताल प्रशासन सामान्य आइपीडी शुरू करने की तैयारी में है।अस्पताल में ओपीडी करीब दो सप्ताह से चल रही है। फिलवक्त यहां हर दिन 350-400 मरीज पहुंच रहे।प्राचार्य का कहना है कि अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। ओपीडी में मरीज बढ़ रहे हैं। पूरी ओपीडी खोलने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत एवं सभी विभागाध्यक्ष से आख्या मांगी गई है।