मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, 6 की मौत, 28 घायल

देहरादून, हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ होने से 6 की मौत हो गई. जबकि, 28 लोग घायल हो गए. गंभीर रुप से घायल 5 को एम्स रेफर किया गया है. इस घटना पर राज्यपाल व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. सीएम धामी ने मृतकों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है. सीएम ने डीएम हरिद्वार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए है. इधर, मृतकों में 1 बरेली, 1 बिहार, 1 मजरा रामपुर यूपी, 1 काशीपुर उत्तराखंड, 1 बाराबंकी यूपी व 1 बदायूं यूपी के शामिल हैं. इनमें 4 पुरुष और 1 महिला बताए गए हैं. वहीं, बरेली निवासी 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन के अनुसार घटना की ज्यादा जानकारी के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, 0135-2710334, 2710335, 8218867005 व 9058441404 नंबर भी जारी किए गए हैं.