सावधान..स्नैचिंग करने वाले शातिर घूम रहे, 3 गिरफ्तार, पहुंचे हवालात

पटेलनगर क्षेत्र में हुई पर्स, मोबाइल स्नेचिंग व चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

-घटनाओं का अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार

-अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में छीने व चोरी किये गये पर्स व मोबाइल फ़ोन तथा चोरी के 03 दो पहिया वाहन हुए बरामद

-गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का किया था इस्तेमाल

देहरादून, कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बीती 11 मई को पुलिस में दो शिकायतें प्राप्त हुई. जिसमें से एक वादिनी पूजा खुराना निवासी चन्द्र विहार कारगी चौक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा. बताया, अपने बच्चे को स्कूल से लेने जाने के दौरान पिंक सैलून कारगी चौक के पास मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों द्वारा पीछे से आकर उनके हाथ से उनका पर्स, जिसमे उनका मोबाइल फोन व कुछ नगदी थी, छीनकर मौके से भाग जाने के संबंध में दिया गया, ज़िज़ पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-206/2025 धारा 309(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार से 11 मई को ही वादिनी मकेश कौर निवासी अमन विहार 29 निरंजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने भी पुलिस में लिखित प्रार्थना पत्र दिया. बताया, दोपहर के समय वह सब्जी खरीदने निरंजपुर मण्डी मे गई थी, जहाँ सब्जी खरीदते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका पर्स, जिसमे मोबाइल I Phone व नगदी थी, चोरी कर लिया, जिस पर तत्काल त्वरित कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-209/2025 धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

एसएसपी ने दिए थे निर्देश

लगातार हुई चोरी तथा स्नेचिंग की घटनाओं की गंभीरता की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोतवाली पटेल नगर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों के संबंध में जानकारियां प्राप्त की गई, साथ ही सीसीटीवी से प्राप्त फुटेजों का पूर्व में चोरी व स्नेचिंग की घटनाओं में जेल गए अभियुक्तों से मिलान किया गया तथा अभियुक्तो के संबंध में जानकारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

 

कई क्षेत्रों में सामने आई ऐसी घटनाएं

पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा अथक प्रयासों से दिनांक- 12/05/2025 को पटेल नगर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों, पाम सिटी को जाने वाले कच्चे रास्ते से पर्स स्नैचिंग की घटना में शामिल 2 अभियुक्तो 1- अश्वनी पुत्र जय प्रकाश 2-आशीष सक्सैना पुत्र खुशालीराम तथा लालपुल के पास से पर्स चोरी ली घटना में शामिल अभियुक्त 3- विकास चौहान पुत्र विनोद चौहान को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटनाओ में छीने/चोरी किये गए 02 मोबाइल फ़ोन, नगदी तथा चोरी के 03 दोपहिया वाहन बरामद हुए। गिरफ्तार तीनो अभियुक्त नशे के आदि है तथा उनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए उक्त घटनाओ को अंजाम दिया गया था।

 

राह चलती महिला से पर्स छीना गया था

पूछताछ में अभियुक्त अश्वनी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने साथी आशीष के साथ मिलकर कारगी चौक के पास एक राह चलती महिला से पर्स छीना गया था, जिसमे उन्हें 01 मोबाइल तथा कुछ पैसे मिले थे, प्राप्त पैसों को उनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए खर्च कर दिया। अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था, जिसे उसके द्वारा नेहरुकोलोनी क्षेत्र से चोरी किया गया था। अभियुक्त तथा उसके साथ की निशान देही पर पुलिस द्वारा चोरी के 02 अन्य दोपहिया वाहन बरामद किये गए, जिन्हें अभियुक्तों द्वारा देहरादून में अलग अलग स्थानों से चोरी किया गया था। अभियुक्त उक्त चोरी किए गए वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1-अश्वनी पुत्र जय प्रकाश निवासी खुडबुडा मौहल्ला कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष ।

2-आशीष सक्सैना पुत्र खुशालीराम निवासी खुडबुडा मौहल्ला कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष ।

3-विकास चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी लोहियानगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 22 वर्ष।

 

बरामदगी का विवरण :-

1-एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी

2-एक मोटर साईकिल सं0-UK07BM-4605 (अपाच्चे) (थाना नेहरु कालोनी से सम्बन्धित)

3-एक स्कूटी एक्टिवा संख्या-UK07AZ-1989 (सफेद रंग) (थाना नेहरु कालोनी से सम्बन्धित)

4-एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर (थाना रायवाला से सम्बन्धित)

 

अभियुक्त विकास चौहान से

1-1 मोबाइल I Phone x कम्पनी

2-नगदी-14,500 रुपए