–शुष्क मौसम में ज्यादातर क्षेत्रों में पारा सामान्य से अधिक
देहरादून, उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है. माना जा रहा है कि अभी अगले कुछ दिन वर्षा के आसार नहीं हैं. वहीं, आगामी 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका है, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। ऐसे में प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ ही एयर पोल्यूशन कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रभाव बरकरार रहने की संभावना है.