बेरोजगारों के लिए फिर से रोजगार मेला, हो जाएं तैयार

देहरादून, आप नौकरी की तलाश में हैं तो हो जाएं तैयार. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय दून फिर से शहर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला लेकर आया है, जो 5 अक्टूबर को आयोजित होगा. जहां युवाओं को उनकी काबिलियत, स्किल और हुनर के बदौलत नौकरी मिलेगी. बताया गया है कि इस बार रोजगार मेले में 40 कंपनियां करीब 1077 जांब के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रही है.

 इन सेक्टर्स से आएंगी कंपनियां 

– फार्मास्यूटिकल

– मैन्युफैक्चरिंग

– हॉस्पिटैलिटी

– सर्विस

– सिक्योरिटी

– हेल्थ

– सेल्स और मार्केटिंग

शुरू हो गए हैं प्री-रजिस्ट्रेशन

जो भी कैंडिडेट्स इस मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं, उनके लिए सबसे पहले प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसका प्रोसेस शुरू हो चुका है. बस अपने डॉक्युमेंट्स के साथ सेवायोजन कार्यालय पहुंच कर कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

 

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज 

– अपना बायोडाटा

– ओरिजिनल दस्तावेज

– दस्तावेज की फोटोकॉपी

– पासपोर्ट साइज फोटो

– ID प्रूफ