हिमाचल से उत्तराखंड पहुंची रैली

-महात्मा गांधी की 150वी जन्मशती पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम

देहरादून, जनवरी 2019 राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्मशती पर भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत पांवटा से साईकिल रैली से सेलाकुई पंहुची, स्वस्थ भारत यात्रा के माध्यम लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए हैं। स्थानीय सेलाकुई में स्कूली छात्र / छात्राओं, एनसीसी कैडेटों, स्वंयसेवी संस्थाओं ने प्रभातफेरी निकालकर स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता अपनाये जाने पर जोर दिया।स्वस्थ भारत यात्रा के तहत् स्थानीय मसाले होटल जंगन (सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर के मुख्य आतिथ्य) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। । इस अवसर पर विधायक ने भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। वे लोग से आधुनिक जीवन शैली में बदलाव ला रहे हैं, प्रोट्रीनयुक्त वस्तु और शारीरिक व्यायाम करने पर जोर दिया गया। वह यात्रा के सुव्यवस्थित ढंग से चलाये जाने की बात कही। स्वस्थ भारत यात्रा के तहत् सेलाकुई में दृश्यश्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जनजागरूक किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को आवश्यक हिदायत भी दी।स्थानीय स्पाईस होटल प्रांगण में स्वस्थ भारत यात्रा के टेढ़ा क -2 के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई, इसके पूर्व एनसीसी कैडेट एवं स्थानीय स्कूली छात्र / छात्रावास द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन। हो गया। , कार्यक्रम में स्वदेश भारत यात्रा के नोडल अधिकारी श्रीमती विजेता और राज्य समन्वयक आरएस रावत ने लोगों को स्वस्ति विज्ञान के टिप्स देते हुए कहा कि प्रोटीनयुक्त आहार के साथ ही योग, प्राणायाम का उपयोग करने की हिदायत दी, कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज से ही कम चीनी, कम नमक और कम तेल का प्रयोग किया गया और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि स्वदेश भारत यात्रा के तहत साईकिल रैली सेलाकुई से कल 11 बजे चलकर लेजेलियन मैदान पंहुचेगी फिर अगले रोज ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़ी होते हुए दिल्ली को प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक संजीव ने योग एवं प्रणायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ बनाने के साझाकरण को दिया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों और उपस्थित छात्र / छात्राओं को योग व प्राणायाम की कई विधाओं का अभ्यास कराया ।कार्यक्रम में सेलाकुई औद्योगिक इकाई के अध्यक्ष अनिल मरवाह, महेश शर्मा, रमेश जोशी, उत्तराखंड फूडवाल, एनसीसी लेफ्टिनेंट संगति, सूबेदार मानबहादुर सहित स्वंयसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा एनसीसी कैडेट व स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र / छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्रीमंत गिरीश सनवालिक्स पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *