रायपुर पुलिस ने किया दो वाहन चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 2 वाहन भी बरामद

Dehradun, रायपुर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है. 2 आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. जबकि, उनसे 2 वाहन भी बरामद किए हैं. बरामद वाहन में मोटर साईकिल पल्सर व स्कूटी हैं. पुलिस का दावा है कि इनमें से एक कई बार एकजेलजा चुका है.

अलग अलग केस दर्ज 

पुलिस के मुताबिक प्रथम घटना 4 जुलाई को वादिनी फरहानाज पत्नी मो0 सिकन्दर निवासी जैन प्लाट रायपुर जनपद दून ने अपने घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी UK07 BM- 1310 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना रायपुर तत्काल अभियोग 275/23 धारा 379 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रमन बिष्ट सुपुर्द की गयी। जबकि, दूसरी घटना 19 अगस्त को वादी प्रीतम सिंह नेगी पुत्र कुंदन सिंह नेगी निवासी शिवलोक कॉलोनी लेन नंबर 2 प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर देहरादून ने अपनी मोटर साईकिल नंबर UK 08 y 1143 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर मु0अ0सं0 346/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 विजय प्रताप के सुपुर्द की गयी ।

एसएसपी के निर्देशन में हुई कार्रवाई 

वाहन चोरी के अनावरण के लिए एसएसपी दून के निर्देशन पड़ताल शुरू हुई.इसके बाद CO डोईवाला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा 3 टीमें गठित की गयी. गठित पुलिस टीम में से प्रथम टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास लगभग 36 सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा द्धितीय टीम द्धारा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी तृतीय टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप सी0सी0टी0वी0 फुटेज में 02 व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करते हुये दिखायी दिया गया घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उक्त हुलिये के व्यक्तियों के सत्यापन से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये कड़ी मेहनत के पश्चात दिनांक 20.08.23 को सीक्यूआई तिराहा से अभियुक्त श्रेय बिष्ट उर्फ शैंकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी 244 गली नंबर 5 बनी बिहार थाना रायपुर देहारदून व सादाब पुत्र इदरीश निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर को चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK08Y-1143 के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर श्रेया विष्ट ने पूछताछ पर एक अन्य स्कूटी संख्या UK07 BM- 1310 को पूर्व में चोरी करना स्वीकार करते हुये रिंग रोड़ जंगल से बरामद करायी गयी।

अभियुक्त सादाब की जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त सादाब घरों में चोरी के अपराध में दो बार व आर्म्स एक्ट में पूर्व में एक बार जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1-श्रेया बिष्ट उर्फ संकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी 244 गली नंबर 5 बनी बिहार 23 वर्ष थाना रायपुर

2 -सादाब पुत्र इदरीश निवासी वानी बिहार जैन प्लांट

 

*बरामदगी का विवरणः*

1. स्कूटी UK07 BM- 1310

2. मोटरसाइकिल UK08Y-1143

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सादाब*

1 मुकदमा अपराध संख्या 180/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

2 मुकदमा अपराध संख्या 10/19 धारा 380/457/411 भादवि

3 मुकदमा अपराध संख्या 4/18 धारा 380/457 भादवी