देहरादून, बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में चारधाम परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने के मामले में कार्रवाई हुई है. इसमें प्रोजेक्ट मैनेजर व एई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दरअसल, बुधवार को पुल की शटरिंग गिर जाने से दो मजदूरों की मौत को गई थी. कई घायल हो गए थे. इस मामले पर पहले ही डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन, ब्रहस्पतिवार को पुलिस ने निर्माण एजेंसी आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर, डीएम ने भी उच्चस्तरीय जांच को लेकर शासन को रिपोर्ट भेज दी है।