केदारनाथ के कपाट खुलने के दिन ही शुरू होगी हेली सेवा

-6 मई को खुल रहे हैं केदारनाथ मंदिर के कपाट

-3 मई को DGCA करेगी हेलीपैड का विजिट

देहरादून, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही 6 मई से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी। इसी दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैैं। बताया जा रहा है कि डीजीसीए की टीम आगामी 3 मई को सभी हेलीपैड का निरीक्षण कर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर हेली उड़ान की परमिशन देगी। इस बार 9 हवाई कंपनियां केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगी।

केदारनाथ के लिए 20 मई तक सभी हेलीटिकटों की बुकिंग हो चुकी है।

करीब 15 हजार टिकट बुक हुए

3 मई को डीजीसीए की टीम दिल्ली से केदारनाथ धाम व केदारघाटी पहुंचेगी

केदारनाथ के लिए फाटा, नारायणकोटी, सेरसी, सोनप्रयाग, जाखधार हेलीपैड से उड़ान भरी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *