भैरव सेना का प्रदर्शन, फूंका पुतला
देहरादून, भैरव सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सचिव करण शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा के बल्लभगढ़़ की हिन्दू युवती निकिता तोमर की हत्या के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इसको लेकर युवा कार्यकर्ताओं ने लव जेहाद के नाम पर पूतला फूंक कर विरोध जताया. इस मौके पर भैंरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की इस समय सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि कई राज्यों में “लव जिहाद़” ने नाम पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जबिक कई स्थानों पर तो ऐसे मामले सामने नहीं आ पाते हैं. जहां मामले सामने आते भी हैं वहां पर श्रद्धांजलि और पुतला दहन के साथ मामले की इतिश्री कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि देश में केरल से लगभग 20 वर्ष इसकी शुरुआत हुई. अब पूरे देश में यह एक संक्रमण की तरह फैल रहा है. वहीं भैंरव सेना महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट ने बताया की उत्तराखंड जैसी देवभूमि भी इस समय इसकी चपेट में है. मांग की कि इस पर सख्त कानून बनाना चाहिए. जिससे संप्रदायिक टकराव पर भी भी ििनियंत्रण पाया जा सके. करण शर्मा ने कहा कि निकिता तोमर जैसे मामले पहले नहीं हैं. ऐसे में सरकार को ठोस कानून बनाकर इस पर रोक लगानी चाहिए. विरोध प्रदर्शन में उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त महानगर सचिव कांता कुमार, अनुज कुमार, हर्षित गुप्ता, नवजोत, विराट, नवनीत, वंशू, सागर, सोनू, मोहित, गौतम पंडित सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.