देहरादून, आगामी 23 सितंबर से शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र केवल एक दिन का होगा, जबकि इससे पहले ये सत्र 3 दिन का प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए केवल एक दिन किया गया है। बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान प्रश्नकाल भी नहीं होगा। दरअसल, विधानसभा में सत्र के दौरान विधायकों के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की दिक्कत आ रही थी, इसको लेकर कुछ दिन पहले सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा और गुरुवार को सचिवालय का निरीक्षण किया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब सचिवालय के बजाय पूर्व की भांति विधानसभा में होगा विधानसभा मानसून सत्र। सत्र की अवधि तमाम एहतियात और नियमों का पालन करते हुए सत्र आहूत किया जाएगा।