देहरादून, देहरादून के छह नम्बर पुलिया में एक कोरोंना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। इस प्रकार से पूरे राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या ७० के पार पहुंच गई है। बुधवार को जो मामला सामने आया है, वो एक महिला हैं और हाल में वो दिल्ली से देहरादून अाई थी। दिल्ली से ही उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। हाल में उसका सैंपल कम्युनिटी सर्विलांस टीम की ओर से लिया गया था, जो पॉजिटिव निकला।