देहरादून, देश corona से जूझ रहा है, लेकिन इस बीच देश में कई ऐसे योद्धा हैं जो को रोना को मात देने के लिए दिन-रात अपनी जान पर खेलकर आगे आ रहे हैं। पहले से ही ऐसे कोरोना कर्म वीरों को पूरा देश सलाम कर रहा है। लेकिन संडे के दिन पूरे देश के अलावा देहरादून और ऋषिकेश में कुछ खास नजारा देखने को मिला। जब भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए ऐसे योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान आसमान में कुछ और नजारा देखने को मिला । दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भी कोरोना योद्धाओं के लिए आसमान से हेलीकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश की गई देखने वालों ने भी कोरोना योद्धाओं को सलाम किया। जब कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए आसमान से करतब दिखाते हुए हेलीकॉप्टर पुष्प वारिस कर रहे थे , तो उस दौरान कोरोना योद्धाओं के चेहरे पर खास उत्साह देखने लायक था । बदले में योद्धाओं ने इस सम्मान के लिए देश वासियों का आभार जताया।