देहरादून। गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर अध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य के विकास में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। कहा, राज्य गठन के बाद राज्य के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है और निश्चित रूप से इससे विशेषकर जो उत्तराखंड के पहाड़ी भूभाग का सही ढंग से नियोजित ढंग से विकास होगा और धीरे-धीरे यह कदम स्थाई राजधानी की ओर भी बढ़ेगा ऐसा मेरा विश्वास है।
आज होगा दोपहर में सामूहिक कार्यक्रम
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को लेकर आज दोपहर एक बजे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में दिन में सामूहिक जश्न व उत्सव का आयोजन किया जााागया। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं, आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी, अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, कुर्माचल सांस्कृतिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार सहित काफी संख्या में उत्तराखंड वासी और संस्कृति प्रेमी भाग लेंगे।