-प्रिंसिपल, टीचर्स और स्टाफ ने क्लास 12वी के स्टूडेंट्स को दी सक्सेस की शुभममनायें
देहरादून, जिम्प पायनियर स्कूल ,पीतांबरपुर, आर्केडिया -ग्रांट, देहरादून में 5 फरवरी को कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फेयरवेल पार्टी का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को विदाई दी गई | कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन मुकेश मैठानी (पी0जी0टी0 इंग्लिश )व कक्षा 11 के विद्यार्थी तुषार व निकिता ने किया |
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया | कक्षा 10 के विद्यार्थी गौरव त्यागी ने “मै दीवानी मस्तानी ………………………….” गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया | कक्षा 11 के विद्यार्थियों विनय व साकिब ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया | कक्षा 11 के विद्यार्थी अजे वांगपन ने गीत प्रस्तुत किया | कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों ने रेमवॉक किया और अनेकों प्रकार के खेल भी खेले |
कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने केक काटकर कार्यक्रम को और आगे बढ़ाया| वंदना शर्मा (पी0जी0टी0 हिन्दी) कक्षा 12 की कक्षा अध्यापिका ने सभी विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य के लिए व परीक्षा में अच्छे अंक लाने की शुभकामनायें दी | कक्षा 12 सभी विद्यार्थियों को उपहार भी दिये गए | अंत में मिस्टर जिम्प पायनियर कक्षा 12 के चरणजीत व मिस जिम्प पायनियर कक्षा 12 की विनोदिनी पांडे को चुना गया |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि व्यक्ति चाहे तो वह भगवान को पा सकता हैं तो आप भी निरंतर प्रयास करते रहे और अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन करें | यदि आप मेहनत करते रहेंगे तो सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमती रहेगी | कक्षा 12 कि विद्यार्थी विनोदिनी पांडे ने “कभी अलविदा न कहना ………………………………”गीत प्रस्तुत किया | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षिकाएँ तथा विद्यार्थी उपलब्ध थे | उसके उपरांत विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लंच भी किया।