देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने कंडाली (बिच्छू घास) के रेशों से बनी जैकेट पहनकर कैबिनेट बैठक में प्रतिभाग किया। दरअसल, उत्तराखंड में बिछू घास काफी मात्रा में पाया जाता है। सरकार अब इस घास को प्रमोट कर रही है। इसको देखते हुए सरकार ने बिछू घास से तैयार प्रोडक्ट का खुद पहले उसे किया और बिछू घास जे तैयार जैकेट पहनकर लोगों को जानकारी भी दी।