२०२२ में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होंगे

गवर्नर ने कहा, टैलेंटेंजिट कर ट्रेंड करना जरूरी है

राज्यपाल

एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे। उनके लिए स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अभी से लिंगित कर परीक्षा करना जरूरी है। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को पौंधा स्थित आरआईएसएस शूटिंग रेंज पहुंचकर 18 वीं उत्तराखण्ड राज्य शूटिंग प्रतियोगिता के दर्शकों को बधाई दी। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सभी खिलाड़ियों को ‘खेल दिवस’ की बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में खेल प्रतिभाओं की भरमार है। आवश्यकता इस बात की है कि खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान की जाएं। राज्य का खेल विभाग इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है। उत्तराखण्ड ने कामनवेल्थ गेम्स में मेडल विजेता सुषमा सिंह, जूनियर एशियन गेम्स में मेडल विजेता समरजीत सिंह, देवांशी राणा, शपथ भारद्वाज, यशस्वी जोशी की तरह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्कैनरबाजे हैं। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री नारायण सिंह राणा, श्री सुषमा सिंह, श्री समरजीत सिंह व अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *