देहरादून, वैसे तो देहरादून के कई इलाकों में गुलदार की दहशत है, लेकिन आजकल मसूरी रोड कुलहाल में गुलदार दिखाई देने से इलाके में दर का माहौल है। मसूरी वन डिवीजन में सूचना मिलने पर डीएफओ ने इलाके में कांबिंग लिए टीम भेजी। टीम कुल्हाल में गुलदार दिखाई दिया। उधर, लक्खीबाग इलाके में पार्षद के घर से घायल बन्दर बरामद किया गया। बताया गया है कि बन्दर आपसे संघर्ष घायल हो गया था। इसके अलावा टीम को सप्लाई गढ़िकेंट से स्कूटी की डिग्गी से सांप हासिल हुआ। जबकि एक सांप कैनाल रोड मिला।