क्रैश हेलीकॉप्टर में तीन की मौत

मरने वालों में पायलट रंजीव लाल, को पायलट शैलेश कुमार और प्राइवेट हेली कंपनी हेरिटेज का रीजनल मैनेजर राजपाल राणा शामिल हैं। पायलट कैप्टन रंजीब लाल ने वर्ष २०१३ की आपदा में केदारनाथ घाटी में हेली जरिए अपनी सेवाएं दी, ६ वर्षों से वो जुटे हुए थे। पायलट कैप्टन लाल दिल्ली निवासी थे, जबकि को पायलट शैलेश कोलकात्ता और रीजनल मैनेजर राजपाल राणा खरसाली थे। राजपाल राणा का जानकी चट्टी में रेस्टोरेंट बताया रहा है, वह होटल लाइन से real state और उसके बाद एविएशन सेक्टर में आया। उनके करीबी बताते हैं वो तीन सितंबर को अपनी एविएशन कंपनी शुरू करना चाह रहे थे। इसके लिए कैलाश एविएशन नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कर दी थी। राजपाल जीवन में उत्तर चढ़ाव देखे थे, पिता के छोटी उम्र में मृत्यु ही चुकी थी और वह अपने पीछे मां, छोटा भाई भी छोड़ गया है।

कैप्टन लाल।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *