–खुद डीएम प्रशांत आर्य हैं मौके पर मौजूद, यूजेवीएनएल व सिंचाई विभाग की टीमें हैं जुटी हुई
देहरादून, धराली हर्षिल में आई भीषण आपदा के बाद हर्षिल हेलीपैड के नजदीक भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के प्रयास जारी, उत्तराखंड जल विद्युत निगम व सिंचाई विभाग की टीमों जुटी, हर्षिल हैलीपेड पर भागीरथी नदी पर बनी झील को मैनुअल तरीके से खोले जाने वाले स्थान पर डीएम की ओर से किया जा रहा है लगातार निरीक्षण, हैलीपेड पर बनी झील को मैनुअली पंचर करने का प्रयास कर रहे कार्मिकों के साथ हाथ बंटाने में खुद डीएम प्रशांत आर्य लगे, कार्मिकों का हौसला बढ़ाया. उधर, आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में प्रभावितों को राहत पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी है. मंगलवार को दोपहर में मौसम साफ होते ही मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर्स के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र के लिए खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री की खेप भेजे जाने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिये बीआरओ के प्रयोग के लिए वायरक्रेट्स भी हर्षिल भेजी गई. प्रशासन की ओर से धराली गांव की दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड तक लाकर उत्तरकाशी अस्पताल पहुंचाया गया.