देहरादून, आगमी 12 नवंबर यानि शनिवार को देहरादून स्थित देश के प्रमुख प्रतिष्ठान आईएमए में पासिंग अाउड परेड का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आजकल तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय सैन्य अकादमी में राेज एक्टिविटीज हो रही हैं. इसी कड़ी में लाइट एंड शाे एक्टीविटीज का आईएमए में आयोजन किया गया. आप भी देखिए, भावी सैन्य अधिकारी किस कदर देश के लिए तैयार हो रहे हैं.