वोटर हेल्पलाइन 1950 पर मतदाता सूची की जानकारी मिलेगी

  • फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन किया गया। 
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने प्रेसवार्ता में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन 1950 पर मतदाता सूची में अपना नाम वजी का प्रतिबंध किया जा सकता है। यह टोल फ्री नम्बर है, जिसे 1 फरवरी को स्पष्ट रूप से लॉन्च किया जाएगा। वोटर आईकार्ड बन गया, बीएलओ व पोलिंग बो से संबंधित जानकारी के लिए इस टोल फ्री नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। मीडिया सेटर सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली की 1 जनवरी 2019 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन में 31 जनवरी 2019 को मतदाताओं के आंकड़ोंडों की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन किया गया है। लेकिन अभी भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह अंतिम मतदाता सूची नहीं है। अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि तक निर्वाचक नामावली को फाईनल रूप दिया जाएगा। लेकिन इसके व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने या कोई संशोधन करने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि से लगभग 10 दिन पहले तक आवेदन पत्र देना होगा। महिला मतदाता 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार सौ प्रतिशत वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा। मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी के बारे में जानकारी देने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम स्तर तक माक-पोल व प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों को झाड़ू के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय मानकों के आधार निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के तबादलों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर ईवीएम व वीवीपीएटी का प्रदर्शन भी किया गया। पूर्ण विधानसभा निर्वाचन नामावली की 1 जनवरी 2019 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन में 31 जनवरी 2019 को मतदाताओं के आंकड़ोंडों की जानकारी देते हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सौजन्या ने बताया कि पुनरीक्षण के बाद प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 76,28,526 है । इनमें से पुरुष मतदाता 39,84,327 महिला मतदाता 36,43, 969 व तृतीय लिंग के मतदाता 230 हैं। इस प्रकार ड्राफ्ट प्रकाशन की तुलना में मतदाताओं की संख्या मे विशुद्ध वृद्धि 65,696 रही है। ई-पी अनुपात ड्राफ्ट में 64.40 प्रतिशत था जबकि अंतिम प्रकाशन में यह 68.30 प्रतिशत है। लिंग अनुपात ड्राफ्ट में 912 था जबकि अंतिम प्रकाशन में 915 रहा है। कुल पोलिंग स्टेशन 11235 हैं, जो शहरी क्षेत्रों में 2548 और ग्रामीण क्षेत्रों में 8687 है। इसी प्रकार कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 8367 है। इन शहरी क्षेत्रों में 1107 व ग्रामीण क्षेत्रों में 7260 हैं। बताया गया कि सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र थराली विधानसभा क्षेत्र में ४०-प्रा ० वि ० कनुल व बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र ४३-प्रा ० वि ० दुकर्मो में ३० प्रतिशत है। लिंग अनुपात ड्राफ्ट में 912 था जबकि अंतिम प्रकाशन में 915 रहा है। कुल पोलिंग स्टेशन 11235 हैं, जो शहरी क्षेत्रों में 2548 और ग्रामीण क्षेत्रों में 8687 है। इसी प्रकार कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 8367 है। इन शहरी क्षेत्रों में 1107 व ग्रामीण क्षेत्रों में 7260 हैं। बताया गया कि सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र थराली विधानसभा क्षेत्र में ४०-प्रा ० वि ० कनुल व बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र ४३-प्रा ० वि ० दुकर्मो में ३० प्रतिशत है। लिंग अनुपात ड्राफ्ट में 912 था जबकि अंतिम प्रकाशन में 915 रहा है। कुल पोलिंग स्टेशन 11235 हैं, जो शहरी क्षेत्रों में 2548 और ग्रामीण क्षेत्रों में 8687 है। इसी प्रकार कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 8367 है। इन शहरी क्षेत्रों में 1107 व ग्रामीण क्षेत्रों में 7260 हैं। बताया गया कि सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र थराली विधानसभा क्षेत्र में ४०-प्रा ० वि ० कनुल व बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र ४३-प्रा ० वि ० दुकर्मो में जो शहरी क्षेत्रों में २५४ और और ग्रामीण क्षेत्रों में ६ है। इसी प्रकार कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 8367 है। इन शहरी क्षेत्रों में 1107 व ग्रामीण क्षेत्रों में 7260 हैं। बताया गया कि सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र थराली विधानसभा क्षेत्र में ४०-प्रा ० वि ० कनुल व बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र ४३-प्रा ० वि ० dumak Hein.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *