ह्यूमन चेन ने लूटा, दूनवासियों का अमन चैन

-सिंगल उसे प्लास्टिक को ह्यूमन चेन (मानव सृंखला) को दून की सड़कों पर जुटा सैलाब

-लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण लॉगिन को हुई सबसे ज्यादा परेशानी

-ट्रैफिक जाम होने से जरूरतमंद लोग अपने हॉस्पिटल तक नही जा पाए

-लोकल रिक्शा, ऑटो औरः ई रिक्शा वालों ने लोगों को खूब लूटा

-सीएम, मेयर खुली जीप में निकले शहर की ओर, बैरियर लगाने से लोग अपने वाहनों के साथ सड़कों के साथ खड़े रहे, हुई परेसानी

देहरादून, पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आज बनाई गई ह्यूमन चेन(मानव श्रृंखला) ने राजधानी देहरादून का मानो कुछ पल के लिए अमन चैन छीन लिया हो। कुछ पल के लिए कर्फ्यू जैसे हालत हो गए। गिनीज रिकॉर्ड बनने को निगम की ये पहल कितनी सार्थक होगी, ये तो बाद में दिखने को मिलेगा लेकिन आम लोग को इससे परेसानी जरूर हुई है। लेकिन, सीएम ने खुली जीप में मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ शहर का विजिट कर सिंगल यूज के खिलाफ सभी का आह्वान किया।  कुल मिलाकर अगर इस कार्यक्रम के साइड इफेक्ट को देखा जाए तो सुबह 9 बजे से एक बजे तक लगभग पूरा शहर कैद सा हो गया था । गलियों के बाहर बैरिकेटिंग लगाने और गलत यातायात प्लान के कारण पूरा शहर जाम में फंस गया । चूँकि समाज में समाचार पत्रों आदि में दिए गयी जानकारियों को जाने अनजाने उलंघन करने वालों की संख्या भी कम नहीं रहती है लिहाज़ा रुट डायवर्ट के चलते लोग इधर से उधर भटकते रहे । निगम व पुलिस के दावों से उलट यातायात सामान्य होने तक लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर तो होना स्वाभाविक है | लेकिन नगर निगम और राज्य सरकार की ऐसी मुहिम कितनी असरकारक होती है इसका परिणाम कभी सामने नहीं आने वाला है |