-*अवैध हुक्का बार पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई*
Dehradun.पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा स्वयं एक टीम गठित कर *स्टेप अप हुक्का बार* जीएमएस रोड पर औचक निरीक्षण किया गया, दौराने निरीक्षण पाया कि हुक्का बार में 09 लड़के हुक्के का सेवन कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा हुक्का बार संचालक सद्दाम हुसैन का मौके पर धारा *83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 का रुपए *10000/-* का चालान किया गया व हुक्का बार में बैठे अन्य लड़कों का धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 के अंतर्गत चालान किया गया।
*नाम पता हुक्का बार संचालक*
*सद्दाम हुसैन पुत्र मुख्तार अहमद निवासी मैंहूंवाला वन विहार थाना पटेल नगर देहरादून*
*पुलिस टीम में अनुज कुमार *क्षेत्राधिकारी* सदर
1- उप निरीक्षक नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार
2- कां0 नितिन सैनी
3- कां0 आशीष नेगी
4- का0 जितेंद्र कुमार
5- कॉ0 अजय
6- कॉ0 अजय चौधरी
7- का0 श्रीकांत ध्यानी