हर्रावाला में बनाई गई 300 बिस्तर का अस्पतालडोईवाला क्षेत्र की सड़कों के लिए मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में डोईवाला क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के नियुक्तियन के साथ ही संचालित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी संबंधित क्या विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने विकास कार्यों को प्रगति और समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारी देहरादून एस 0 मुरूगेशन को निर्देश दिया कि डोईवाला क्षेत्र के अन्तर्गत संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर इसके लिए यदि अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता हो तो उसकी उपलब्ध उपलब्धियाँ। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति सन्तोष व्यक्त करते हुए कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने पर ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की सड़कों के बारे में बताया गया कि विकास के लिए 23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर सड़कों के निर्माण व पुनर्निमाण में तेजी लाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ती जनसंख्या के दवाब को कम करने के लिए सड़कों के चैड़ीकरण करने पर ध्यान देते हुए सड़के जल्दी खराब न हो इस पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने थानो-भोगपुर के मध्य पुल निर्माण का प्रस्ताव बनाने के साथ ही रायपुर नाथवाला डोईवाला व मियावाला, गूलरघाट के लिए अतिरिक्त बजट पर भी ध्यान देने को कहा। डोईवाला क्षेत्र में लोक निर्माण द्वारा 94 कार्य स्वीकृत है। जिसमें से 68 पूर्ण हो चुके हैं और शेष पर कार्य प्रगति पर है।मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मियावाला तिराहे पर अण्डरपास बनाये जा रहे हैं। जोगीवाला चैराहे का चैरीकरण और डोईवाला बाजार में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करने को कहा। हिंदुस्तान सिंचाई विभाग को सूर्यधर झील के शीघ्र निर्माण के निर्देश देते हुए क्षेत्र में इस प्रकार की अन्य झीलो की सम्भावनाओं का पता लगाने के लिए कहा गया है। उन्होंने नहरों के सौन्दर्यीकरण के साथ उनके किनारों पर सड़क निर्माण के साथ ही पैदल पथ भी निर्मित करने को कहा। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने रानीपुर में बिजलीघर के निर्माण में तेजी लाने और राज्य सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना का व्यापक प्रसार किया। 50 लाख की सालाना आय वाले परिवार लाभार्थी हैं। स्थानीय मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान हर्रावाला में बनने वाले 300 बिस्तर के अस्पताल का फरवरी के प्रथम सप्ताह में शिलान्यास प्रदान करने का निर्देश है। थानों अस्पताल में एम्स द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी उन्होंने समीक्षा की और निर्देश दिया कि डोईवाला अस्पताल को पीसीपी मोड में दी जाने के बाद की व्यवस्था की भी समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने जल निगम और जल संस्थान को भी आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा ताकि लोगों को गर्मी के दौरान पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेलों के निर्माण में भूजल की क्षमता का भी आकलन किया गया है।उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं इसे नीड डे प्रोग्राम बनाने को कहा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पशुपालन, खाद्यान आपूर्ति, सामाजिक पेशंन, उरेडा के माध्यम से सोलर लाइट बिछाई, बाढ़ नियंत्रण आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री धीरेन्द्र पंवार, जिलाधिकारी देहरादून एस 0 मुरूगेशन, वारीठी पुलिस अधीक्षक मिश्रा निवेदिता कुकरेती शामिल रहे।
