विजयदशमी पर बुझे दो घरों के चिराग, नहाते वक्त टोंस नदी में डूबे युवक

देहरादून। विजयदशमी के पर्व पर दो घरों के चिराग बुझ ध्य। पुलिस को जाानकारी मिली कि 2 युुुुवक नहाने के दौरान नदी में डूब गए। थाना राजपुर पुलिस द्वारा तत्काल एसडीआरएफ को सूचित करते हुए मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंचे।  मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में डूबे दोनों युवकों कि तालश हेतु रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों युवकों को नदी से बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,  जहां डॉक्टर द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित किया गया।  मृतक युवकों की पहचान अंशुमान शुक्ला निवासी गोंडा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी रहमान हॉस्टल, जाखन, उम्र 17- 1/2 वर्ष तथा सचिन पुंडीर पुत्र सुभाष पंडित निवासी ग्राम तिपरपुर, सभावाला, थाना सहसपुर हाल निवासी रहमान हॉस्टल, जाखन, उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रहमान हॉस्टल में रहने वाले 8 से 10 युवक आज चंद्रोटी पुल,  टोंस नदी के पास आये थे।  इस दौरान तीन युवक नहाने के लिए नदी में गए, जिनमें से दो युवक नदी के तेज बहाव में आकर डूब गए।  उक्त सभी युवक एन0डी0ए0 की तैयारी कर रहे थे।  पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है।   मौके पर शवों का पंचायतनामा भर शवों को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखा गया है।  मृतकों के परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *