राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त राखी को राज्यपाल का सलाम, राजभवन में भी सम्मान

-राजभवन में किया समानित, साथ में थे माता-पिता

देहरादून, राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को राजभवन में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2019 से पुरस्कृत बालिका राखी को सम्मानित किया। राज्यपाल  मौर्य ने प्रोत्साहन स्वरूप 10,000 रूपये की राशि भी राखी को प्रदान की।

वाकया 4 माह पहले का है
गौरतलब है कि 04 अक्टूबर 2019 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के गांव देव कुंडई की रहने वाली 11 वर्षीय बालिका राखी ने तेंदुए के हमले से अपने 04 वर्षीय छोटे भाई राघव की जान बचाई। राखी ने बहादुरी, सूझ-बूझ व हिम्मत के साथ अपने भाई को तेंदुए के हमले से बचाया। तेंदुए से भाई को बचाने में राखी को गंभीर चोटें भी आई थी। राष्ट्रपति द्वारा राखी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि राखी के इस साहसपूर्ण कार्य से उसकी निर्णायक क्षमता और निडरता का पता चलता है। राखी अभी कक्षा पांच में पढ़ रही है, उसे पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देने की जरूरत है। राखी समाज के सभी लोगों विशेषकर बालिकाओं के लिये प्रेरणा है। राज्यपाल ने राखी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।  राज्य बाल कल्याण परिषद को निर्देश दिया कि वे राखी के उपचार, पढ़ाई-लिखाई का नियमित अनुश्रवण करें।  इस अवसर पर राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव  पुष्पा मानस, उपाध्यक्ष  मधु बेरी, संयुक्त सचिव  कमलेश्वर भटट, राखी के पिता दलवीर सिंह, माता शालिनी देवी तथा छोटा भाई राघव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *