देहरादून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने ऊटतखण्ड दौरे पर आज सुबह दून पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, सीएम, सीएस, डीजीपी आदि अशिकारियों ने उनकी आगवानी की। इसके बाद वे हरिद्वार रुड़की आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह म शामिल होंगे। बताया जा रहा है इसके लिए सिक्योरिटी के फूल प्रूफ व्यवस्थाएं की गयी हैं। आईआईटी रूएकी के बाद वे हरद्वार हरहर आश्रम में पहुंचेंगे। लेकिन ये प्रोग्राम उनका पर्सनल रखा गया है।