मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,
अधिकतर पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 48 घंटो में हो सकती है भारी बर्फबारी…
देहरादून
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज और कल भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। डीएम और आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बता दे देहरादून में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मैदानी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह के समय कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को मौसमी चक्र में बदलाव होगा। 21 और 22 जनवरी को मैदानों में बारिश और मसूरी, हलकापन और धनोल्टी में हिमपात हो सकता है।